Credit Cards

Top gainers & losers on Nifty: अदाणी, नेस्ले शेयर चमके, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक में दिखा दबाव

Top gainers & losers on Nifty: Adani Enterprises का शेयर आज 3.23 फीसदी की उछाल के साथ 2,464.3 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल UAE स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई है। जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली।

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला

Top gainers & losers on Nifty: सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि मेटल, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.06 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 65,226.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 92.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19436 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

टॉप गेनर: Adani Enterprises, Nestle India, Eicher Motors, Hindustan Unilever और HDFC Bank निफ्टी50 के टॉप गेनर रहें।

Adani Enterprises: आज यह शेयर 3.23 फीसदी की उछाल के साथ 2,464.3 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल UAE स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई है। जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली।


Nestle India: आज यह शेयर 3.03 फीसदी की उछाल के साथ 22,992.35 के स्तर पर बंद हुआ। 19 अक्टूबर को बोर्ड स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा। इसके साथ ही कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी एलान करेगी।

Eicher Motors:आज यह शेयर 1.63 फीसदी की उछाल के साथ 3,406 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि मंगलवार को स्टॉक करीब 3 फीसदी टूटकर 3,351.4 रुपये पर बंद हुआ था।

Hindustan Unilever: आज यह शेयर 1.61 फीसदी की उछाल के साथ 2,508.75 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में शेयर मामूली बढ़त के साथ 2,468.9 रुपये पर बंद हुआ था।

HDFC Bank: आज यह शेयर 1.59 फीसदी की उछाल के साथ 1,532 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक ने अग्रिम भुगतान में 57.7 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल के 14.94 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 23.54 लाख करोड़ रुपये हो गई।

Closing Bell:सेंसेक्स 286 अंक टूटा, निफ्टी 19,450 के नीचे हुआ बंद, मिड, स्मॉलकैप शेयरों ने किया अंडरपरफॉर्म 

टॉप लूजर: Axis Bank, UltraTech Cement, NTPC, State Bank of India और IndusInd Bank निफ्टी50 के टॉप लूजर रहे।

Axis Bank: आज यह स्टॉक 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 991.9 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 50 पर सबसे बड़ा लूजर रहा।

UltraTech Cement: आज यह स्टॉक 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 8,131 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी सहायक कंपनी स्टार सीमेंट ने कंक्रीट कचरे के पुनर्चक्रण के लिए Cemex UAE के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

NTPC: आज यह स्टॉक 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 235.45 के स्तर पर बंद हुआ।मंगलवार को कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन में 83 फीसदी की पर्याप्त बढ़ोतरी दर्ज की थी।

State Bank of India: आज यह स्टॉक 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 585.2 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 602.95 रुपये पर बंद हुए था।

IndusInd Bank: आज यह स्टॉक 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,402 के स्तर पर बंद हुआ।मंगलवार के कारोबार में शेयर करीब आधा फीसदी बढ़कर 1,435.40 रुपये पर पहुंच गया था।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।