Credit Cards

Gainers Stocks: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, गिरते बाजार में भी दिया 65% तक रिटर्न

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 दिसंबर) पिछले 2 साल से भी अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
Top Gainers This Week: फेयरकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने इस हफ्ते 64.93% का शानदार रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 दिसंबर) पिछले 2 साल से भी अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार पर यूएस फेड के सतर्क रुख के बाद विदेशी निवेशकों ने बड़े पैमाने पर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. हाई टेक वाइंडिंग सिस्टम (Hi Tech Winding Systems)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने करीब 64.93 फीसदी की छलांग लगाई है। यह पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप महज 2.76 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 5.69 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज (Gujarat Craft Industries)


इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 64.93 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यह पैकेजिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 97.89 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 7.14 फीसदी की तेजी के साथ 200.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।

3. टेलीकेनोर ग्लोबल (Telecanor Global)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों 64.93 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप महज 9.09 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 9.46 रुपये के भाव पर बंद हुए।

4. फेयरकेम ऑर्गेनिक्स (Fairchem Organics)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 64.93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। यह स्पेशिलिटी केमिकल्स बिजनेस में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 1,611.79 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 1237.85 रुपये के भाव पर बंद हुए।

5. मॉर्गन वेंचर्स (Morgan Ventures)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों 64.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFCs) सेक्टर में काम करने वाली एक छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 136.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 17.42 फीसदी की तेजी के साथ 136.64 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी मार्केट में लौटी बहार! महंगाई के आंकड़ों पर जमकर हुई शेयरों की खरीदारी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।