इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों की 83% तक हुई कमाई, क्या आपने भी खरीदा?

Top Gainers This Week: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार 13 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सप्ताह की शुरुआत खराब रही थी और सोमवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद बाजार संभला और इसने वापसी की

अपडेटेड Oct 14, 2023 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
Sensex: सेंसेक्स इस हफ्ते करीब 566.47 अंक ऊपर गया है

Top Gainers This Week: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार 13 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सप्ताह की शुरुआत खराब रही थी और सोमवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद बाजार संभला और इसने वापसी की। हालांकि आईटी कंपनियों के नतीजों ने निराश किया है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों, चीन में इनसेंटिव्स के ऐलानकी उम्मीदें और अमेरिका में जॉब से जुड़े अच्छे आंकड़ों ने बाजार को नीचे जाने से रोका। सेंसेक्स इस हफ्ते करीब 566.47 अंक ऊपर गया है। इस बीच कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. एन के इंडस्ट्रीज (N K Industries)2

यह पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में 82.66 फीसदी की बंपर तेजी आई है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर एनएसई पर 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 70.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक FMCG कंपनी है, जो एडिबल ऑयल के क्षेत्र में कारोबार करती है।

2. तिरुपति सर्जन (Tirupati Sarjan)


इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 73.82% का धांसू रिटर्न दिया है। फिलहाल इसके शेयर पिछले 5 सालों के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 5.38 फीसदी की तेजी के साथ 19.19 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में कारोबार करने वाली बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 62.83 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Infosys के शेयर के लिए YES Securities ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 'Buy' रेटिंग रखी बरकरार

3. हिंदुस्तान बायो साइंसेज (Hindustan Bio Sciences)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 59.53% का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 9.54 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स में काम करने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप महज 9.78 करोड़ रुपये का है।

4. टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस (Techknowgreen Solutions)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 51.38 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 11.64 फीसदी की तेजी के साथ 189 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 140.60 करोड़ रुपये है।

5. स्काई गोल्ड (Sky Gold)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 41.99 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर एनएसई पर 15.03 फीसदी की तेजी के साथ 539.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 140.60 करोड़ रुपये है। यह कंपनी जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉचेज में कारोबार करती है और इसका मार्केट कैप फिलहाल 576.46 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 14, 2023 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।