मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद, 30 जुलाई को भारतीय इंडेक्सेस बढ़त के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स 25.87 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 81,363.82 पर नजर आया। निफ्टी 10.20 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,831.30 पर दिखाई दिया। बाजार की शुरुआत में लगभग 127 शेयरों में तेजी, 63 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पर एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस प्रमुख गेनर्स रहे। जबकि टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई प्रमुख लूजर्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Motors
मानस जायसवाल ने आज टाटा मोटर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 672 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 635 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 681 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - PEL
राजेश सातपुते ने आज के लिए दिग्गज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीईएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1322 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1380 से 1400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1290 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - TVS Motor
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2822 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2870 से 2910 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2792 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages
प्रशांत सावंत ने आज के लिए बेवरेज सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 527 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 550 से 555 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 514 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bank Of India
आशीष बहेती ने आज के लिए बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 115 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 117 से 120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 113 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)