Top Picks: बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है। निफ्टी, निफ्टी बैंक और सेंसेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 21700 और सेंसेक्स 72300 के पार निकला है। सरकारी बैंकों में जबरदस्त तेजी देखने को मिला। NIFTY PSU BANK इंडेक्स 1% से ज्यादा उछला है। PNB करीब 3% ऊपर निकला है। रियल्टी और फार्मा में हल्का दबाव दिख रहा। इस बीच वैल्यू अनलॉकिंग की तैयारी से केनरा बैंक के शेयर में 2.5 फीसदी का उछाल आया है। म्युचुअल फंड सब्सिडियरी Canara Robeco AMC का IPO आएगा। बैंक ने इश्यू का प्रोसेस शुरू करने की मंजूरी दी है। वहीं दूसरी तरफ 401 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिलने से जोमैटो का शेयर करीब 2% फिसला है। DG GST इंटेलिजेंस पुणे की तरफ से शो कॉस नोटिस मिला है। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।
Axis Bank- प्रकाश गाबा ने Axis Bank में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1125 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 1100 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
PNB- मानस जयसवाल ने PNB में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 96 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 90 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
L&T Finance Holdings- आशीष बहेती ने L&T Finance Holdings में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 159/161 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 154 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
Tata Motors (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर ने Tata Motors में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 756/770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 739 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
SBI- अमित सेठ ने Tata Motors में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 664 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 640 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।