Stock Market Strategy: जेफरीज ने पेश की साल 2025 के लिए खास स्ट्रैटेजी, इन 9 शेयरों से मिलेगा 43% तक रिटर्न

Stock Market Strategy: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अगले साल 2025 के लिए अपनी स्ट्रैटेजी पेश कर दी है। जेफरीज का मानना है कि निफ्टी में 10 फीसदी की तेजी आ सकती है। वहीं 9 स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें 43 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। चेक करें निफ्टी को लेकर क्या रुझान है, कौन-कौन से स्टॉक्स निवेश के लिए बेहतर हैं और भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ कैसी रह सकती है?

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज ने जो नौ स्टॉक्स सुझाए हैं, उनमें सबसे अधिक रिटर्न की गुंजाइश कोल इंडिया में दिख रही है जिसमें करीब 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Stock Market Strategy: कंपनियों के कमाई की सुस्त ग्रोथ, खपत में सुस्ती और रैली पर मुनाफावसूली की चुनौतियों के बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि निफ्टी में 10 फीसदी की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने उम्मीद जताई है कि अगले साल 2025 के आखिरी तक निफ्टी 26,600 के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं ब्रोकरेज ने मिडकैप और स्मॉलकैप की बजाय लॉर्ज कैप स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सेक्टरवाइज बात करें तो फाइनेंशियल्स, आईटी, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और पावर, रियल एस्टेट पर इसका रुझान ओवरवेट है तो दूसरी तरफ एनर्जी, कंज्यूमर स्टेपल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और मैटेरियल्स पर अंडरवेट जबकि इंडस्ट्रियल्स सेक्टर पर न्यूट्रल है।

निवेश के लिए सुझाए ये स्टॉक्स

जेफरीज ने निवेश के लिए कुछ स्टॉक्स भी सुझाए हैं। जेफरीज ने जो नौ स्टॉक्स सुझाए हैं, उनमें सबसे अधिक रिटर्न की गुंजाइश कोल इंडिया में दिख रही है जिसमें करीब 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। जेफरीज के टॉप पिक के हिसाब से कोल इंडिया से 43 फीसदी, एक्सिस बैंक से 33 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज से 32 फीसदी, टीवीएस मोटर से 32 फीसदी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी से 30 फीसदी, एसबीआई से 22 फीसदी, भारती एयरटेल से 18 फीसदी, सन फार्मा से 18 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक से 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।


मंदी को लेकर क्या है अनुमान

अब भारत में आर्थिक मंदी की बात करें तो जेफरीज इसे लेकर परेशान नहीं है और इसका कहना है कि मंदी हल्की ही है यह 2025 की पहली छमाही तक समाप्त हो जाएगी। सरकारी खर्च में बढ़ोतरी, लिक्विडिटी में सुधार और लो बेस इफेक्ट जैसे फैक्टर्स से जीडीपी में तेजी दिख सकती है और कॉरपोरेट अर्निंग्स को राहत मिलेगी।

Why Metal Stocks Fall: चीन ने किया यह काम, मेटल शेयर धड़ाम, ढह गया मार्केट

Ashok Leyland बढ़ाएगी कीमतें, 3% तक महंगे होने वाले हैं व्हीकल्स; शेयर में गिरावट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।