Top Trading Ideas: ईरान-इजरायल की टेंशन खत्म होने बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। गैप-अप के बाद निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट के उछाल के साथ 25200 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिला। वहीं INDIA VIX 3% से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंचा। FMCG और IT शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। करीब एक परसेंट की तेजी आई। FMCG शेयरों में 2% से ज्यादा नेस्ले और जुबिलेंट फूड चढ़े। साथ ही ऑटो, फार्मा और मेटल में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
