Top Trading Ideas: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहा, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी रही। JANE STREET पर सेबी के एक्शन से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे है। निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्ट करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। उधर एंजेल वन और BSE में 4-6 परसेंट की गिरावट आई। नेचुरल गैस सेक्टर में बड़े रिफॉर्म की तैयारी है। PNGRB ने 2025-26 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया। LNG/CNG स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल बिक्री संभव है। गैस के कंज्यूमर के लिए ONE NATION ONE TARIFF संभव है।
PI Industries- प्रकाश गाबा PI Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4215 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
IOC (Fut) - शिल्पा राउत IOC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 145 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 152-155 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Apollo hospitals-अमित सेठ Apollo hospitals के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7700-7750 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Dr Reddys- मानस जयसवाल Dr Reddys के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1279 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1315 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Jubilant Food (Fut) -राजेश सातपुते Jubilant Food के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 730-735 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Aarti Indsutries- प्रशांत सावंत Aarti Indsutries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 468 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 500-505 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।