Top Trading Ideas: बेचें या खरीदें, एक्सपर्ट्स से जानें आज किन शेयरों में मिलेगा मुनाफा

Top Trading Ideas: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। BEL 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

अपडेटेड May 21, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है।

Top Trading Ideas: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा । टोरेंट फार्मा, साथ ही सन फार्मा और अल्केम में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। साथ ही डिफेंस शेयरों में भी जोरदार तेजी आई। BEL 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

UPL- प्रकाश गाबा UPL के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 640 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


आशीष बहेती की पसंद

IREDA- आशीष बहेती IREDA के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 172 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 166 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

PFC- मानस जयसवाल PFC के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 416 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 395 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

AU Small Finance Bank- प्रशांत सावंत AU Small Finance Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 675 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 710/715 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

Dr Reddy's Labs- सच्चिदानंद उत्तेकर Dr Reddy's Labs के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1265/1280 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Stock Market: सीमेंस, टाटा स्टील के शेयर में दिख रहा अच्छा प्राइस मोमेंटम, इन शेयरों में भी नजर आएगी तेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।