Top Trading Ideas: बाजार में लगातार पांचवे दिन खरीदारी का मूड नजर आया। ऊपरी स्तरों से हल्के दबाव के बावजूद निफ्टी 25100 के ऊपर टिकने में कामयाब है, लेकिन बैंक निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉल-कैप OUTPERFORM कर रहे हैं। IT शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इंडेक्स सवा परसेंट से ज्यादा चढ़ा । 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। IT के साथ मेटल और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट चढ़े। मेटल शेयरों में नाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में करीब दो परसेंट का उछाल आया। वहीं डिफेंस शेयरों में HAL, BEL और BDL 2 से 3% चढ़े। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
Dalmia Bharat - प्रकाश गाबा Dalmia Bharat के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
tata Communication: - शिल्पा रावत tata Communication के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1695 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1780-1800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Siemens- मानस जयसवाल Siemens के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3349 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NTPC- आशीष बहेती NTPC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 330 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 344-350 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Bharat Forge(Fut) - राजेश सतपुते polycab के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1380-1400 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
गौरांग शाह को बैंकिंग सेक्टर का बैंक एसबीआई काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि इसमें पोजिशनल बाईंग की जा सकती है। आगे ये शेयर अच्छे रिटर्न दे सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।