Trading ideas : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर और ट्रेडिंग आइडिया पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज ( Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में ओवरऑल एक्टिविटी काफी धीमी हो गई है। इसके चलते आगे रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। सारे लार्ज कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में लगता है कि बाजार 24400 और 24800 के बीच कंसोलीडेट होता नजर आएगा। अगर निफ्टी 24400 के नीचे बंद होता है तो 10 डेज एक्सपोनेंशियल एवरेज से नीचे की क्लोजिंग देखने को मिल सकती है। इससे बाजार में थोड़ी कमजोरी आ सकती है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना लग रही है। कि 24400 का स्तर होल्ड होगा और हम वापस 24800 तक जा सकते हैं।