Get App

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 2 और शेयरों पर बुलिश; एक टेलिकॉम स्टॉक से बचने की दी सलाह

वीकली चार्ट पर बैंक निफ्टी ने एक लंबी अपर शैडो के साथ एक छोटी बॉडी वाली बेयरिश कैंडल बनी है। यह उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। निफ्टी अब अपने महत्वपूर्ण 20-डे EMA से नीचे फिसल गया है और नीचे की ओर जा रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 5:09 PM
नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 2 और शेयरों पर बुलिश; एक टेलिकॉम स्टॉक से बचने की दी सलाह
निफ्टी 50 के लिए इमीडिएट सपोर्ट अब 24,900-24,850 जोन में है।

बैंक निफ्टी पिछले सप्ताह केवल 756 अंकों के सीमित दायरे में रहा। यह किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर अनिर्णय की स्थिति है। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स के मामले में कुल मिलाकर संकेत मिल रहे हैं कि गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसा मानना है SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में ऐसे 4 शेयरों का जिक्र किया, जिन पर वे आशावादी हैं। वहीं भारती एयरटेल से दूर रहने की सलाह दी है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...

क्या आपने डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी को एक डबल बॉटम पैटर्न, एक बुलिश रिवर्सल सेटअप, बनाते हुए देखा है? क्या यह एक संभावित ​रीबाउंड का संकेत देता है?

बैंक निफ्टी अभी अपने पिछले स्विंग लो के पास कारोबार कर रहा है, जिससे डबल बॉटम बनने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, इस पैटर्न की पुष्टि के लिए और ज्यादा प्राइस एक्शन और नेकलाइन के ऊपर एक कनफर्म्ड ब्रेकआउट जरूरी होगा। दिलचस्प बात यह है कि बैंक निफ्टी एक अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन सपोर्ट के पास भी मंडरा रहा है। यह इस जोन को अतिरिक्त तकनीकी मजबूती प्रदान करता है। हालांकि, पुष्टि अभी बाकी है। इसलिए ट्रेडर्स को तब तक सतर्क रहना चाहिए, जब तक कि उलटफेर का कोई कोई स्पष्ट संकेत न मिल जाए।

बैंक निफ्टी पिछले सप्ताह केवल 756 अंकों के सीमित दायरे में रहा। यह किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर अनिर्णय की स्थिति है। वीकली चार्ट पर एक लंबी अपर शैडो के साथ एक छोटी बॉडी वाली बेयरिश कैंडल बनी है। यह उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। अभी बैंक निफ्टी अपने 20-डे ईएमए के आसपास झूल रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी मजबूत संकेत नहीं दे रहे हैं, डेली RSI यानि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स साइडवेज जोन में अटका हुआ है, जो विश्वास की कमी को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें