बैंक निफ्टी पिछले सप्ताह केवल 756 अंकों के सीमित दायरे में रहा। यह किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर अनिर्णय की स्थिति है। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स के मामले में कुल मिलाकर संकेत मिल रहे हैं कि गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसा मानना है SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में ऐसे 4 शेयरों का जिक्र किया, जिन पर वे आशावादी हैं। वहीं भारती एयरटेल से दूर रहने की सलाह दी है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...