Get App

कौन बेचेगा मेट्रोजील और रैंटेक? जल्द होगा तय, Torrent Pharma ने फिर शुरू की बात

Torrent Pharma News: दिग्गज फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा ने एक बार फिर जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Pharma) में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिशें शुरू कर दी है। टोरेंट फार्मा इसके लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर से इसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए फिर बातचीत कर रही है। जानिए कि केकेआर की कितनी हिस्सेदारी है और टोरेंट फार्मा कितनी होल्डिंग खरीदेगी और इससे पहले की बाचतीत क्यों सफल नहीं हुई थी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 11:31 AM
कौन बेचेगा मेट्रोजील और रैंटेक? जल्द होगा तय, Torrent Pharma ने फिर शुरू की बात
Torrent Pharma News: पिछले साल टोरेंट फार्मा ने जेबी फार्मा में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। अब एक बार फिर बातचीत शुरू हुई है। (File Photo)

Torrent Pharma News: पिछले साल 2024 में टोरेंट फार्मा ने जेबी फार्मा (JB Pharma) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। अब एक बार फिर सामने आ रहा है दिग्गज फार्मा कंपनी ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (जेबी फार्मा) में पीई फर्म केकेआर (KKR) की 47.84% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस लेकर दोनों पक्षों के बीच जल्द ही साइन हो सकता है। इसके अलावा टोरेंट फार्मा पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर ला सकती है। पिछले साल वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के चलते डील नहीं हो पाई थी।

KKR की कितनी हिस्सेदारी है JB Pharma में?

करीब पांच साल पहले जुलाई 2020 में केकेआर ने जेबी फार्मा के प्रमोटर्स और फाउंडर्स मोदी परिवार से इसकी 54% हिस्सेदारी खरीदी थी। यह सौदा प्रति शेयर 745 के हिसाब से करीब ₹3100 करोड़ में हुआ था। पिछले साल टोरेंट फार्मा के साथ बातचीत ट्रैक से उतरने के बाद इस साल मार्च 2025 में पीई फर्म ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया। अब केकेआर के पास जेबी फार्मा में 47.84% हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू करीब 27 जून के क्लोजिंग प्राइस ₹1,802.9 के हिसाब से करीब ₹13,400 करोड़ है।

Torrent Pharma लगातार कर रही विस्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें