Torrent Pharma News: पिछले साल 2024 में टोरेंट फार्मा ने जेबी फार्मा (JB Pharma) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। अब एक बार फिर सामने आ रहा है दिग्गज फार्मा कंपनी ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (जेबी फार्मा) में पीई फर्म केकेआर (KKR) की 47.84% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस लेकर दोनों पक्षों के बीच जल्द ही साइन हो सकता है। इसके अलावा टोरेंट फार्मा पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर ला सकती है। पिछले साल वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के चलते डील नहीं हो पाई थी।