फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीस SE (TotalEnergies SE) ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के अनुसार दोनों कंपनियां एक जॉइंट वेंचर शुरू करेंगी और टोटल इसमें 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी, जॉइंट वेंचर में एसेट्स का योगदान करेगी। यह जानकारी अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से 20 सितंबर को शेयर बाजारों को दी गई सूचना से सामने आई है। सूचना में कहा गया है कि जॉइंट वेंचर शुरू करने के लिए टोटल की ओर से कुल 30 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश या तो सीधे या उसके सहयोगियों के माध्यम से किया जाएगा।
