Tourism Stocks: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को शाम 5 बजे से किसी भी प्रकार के हमले रोकने का ऐलान किया तो आज स्टॉक मार्केट खुलने पर होटल और एयरलाइन स्टॉक्स झूम उठे। दोनों देशों के बीच तनाव घटा तो शेयर मार्केट ने जश्न मनाया और स्थिति सामान्य होने की उम्मीद में होटल और एयरलाइन स्टॉक्स की खरीदारी बढ़ी। निवेशकों को सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट से अतिरिक्त सपोर्ट मिला। इस रिपोर्ट के मुताबिक सिविलन फ्लाइट्स यानी आम नागरिकों की उड़ानों को के लिए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के लिए नोटिस जारी हो गया है। इससे हवाई यातायात के सामान्य होने का संकेत मिला है।