Get App

साई लाइफ साइंसेज में होगी ₹850 करोड़ की ब्लॉक डील; कौन बेच रहा हिस्सेदारी, कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?

Block Deal Update: साई लाइफ साइंसेज में 6% हिस्सेदारी बिकने वाली है। इस ब्लॉक डील का साइज ₹850 करोड़ होगा। जानिए कौन बेच रहा और फ्लोर प्राइस कितना रहने वाला है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 8:55 PM
साई लाइफ साइंसेज में होगी ₹850 करोड़ की ब्लॉक डील; कौन बेच रहा हिस्सेदारी, कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?
Sai Life Sciences बायोटेक कंपनियों और ग्लोबल फार्मा कंपनियों को कस्टमाइज्ड (Tailor-made) सेवाएं देती है।

Block Deal Update: प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG एशिया (TPG Asia) जल्द ही साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences Ltd) में अपनी 6% हिस्सेदारी बेच सकती है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह डील ब्लॉक ट्रांजैक्शन के जरिए की जाएगी।

कितना रहेगा फ्लोर प्राइस?

इस ब्लॉक डील में करीब 1.25 करोड़ शेयर शामिल होंगे। फ्लोर प्राइस ₹710 प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 2.5% कम है। इस आधार पर कुल डील वैल्यू करीब ₹850 करोड़ (लगभग $102 मिलियन) आंकी गई है। डील के बाद TPG को 60 दिनों तक शेयर बेचने पर रोक (लॉक-इन पीरियड) रहेगी।

कंपनी का क्या है प्लान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें