Trade setup for today : बाजार में आगे भी कंसोलीडेशन की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24950 के लेवल पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup : मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि बाजार में आगे भी कंसोलीडेशन की उम्मीद है। लेकिन जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 25,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,100-25,200 रेंज पर नज़र रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए 24,950 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट बना हुआ है

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 27 अगस्त को गिरकर 1.22 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.31 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Trade setup : कल बाजार में एक दिन की तेजी के बाद कंसोलीडेशन देखने को मिला। 27 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। निफ्टी ने लगातार नौवें दिन अपनी तेजी की यात्रा जारी रखी, जबकि अहम मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी ने तेजी का रुझान बनाए रखा। मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि बाजार में आगे भी कंसोलीडेशन की उम्मीद है। लेकिन जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 25,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,100-25,200 रेंज पर नज़र रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए 24,950 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट बना हुआ है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image1127082024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,984, 24,960 और 24,922

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,060, 25,083 और 25,121

कल निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, क्योंकि क्लोजिंग अपने शुरुआती स्तरों के करीब हुई थी। ये आगे के रुझान के बारे में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय को दर्शाता है। निफ्टी 25,078.30 के अपने पिछले रिकॉर्ड हाई के बहुत करीब पहुंच गया और एक और कारोबारी सत्र में हायर हाई, हायर लो का गठन बनाए रखा।

बैंक निफ्टी

Image1227082024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 51,385, 51,496, और 51,674

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 51,029, 50,919, और 50,741

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,514, 51,940

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 50,579, 49,725

बैंक निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर मामूली अपर एंड लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निचले स्तरों पर आई खरीदारी ने बैंक निफ्टी को 4 जुलाई के रिकॉर्ड हाई और 18 जुलाई के हाई से सटे डाउन-स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर बंद होने में मदद की। इस ट्रेंडलाइन के ऊपर स्थिरता इंडेक्स में आगे की बढ़त के लिए अहम है, जिसमें पॉजिटिव मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) शामिल हैं।

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1527082024

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 85.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1627082024

25,000 की स्ट्राइक पर 89.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1727082024

बैंक निफ्टी में मंथली बेसिस पर 52,000 की स्ट्राइक पर 42.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1827082024

मंथली बेसिस पर 51,000 की स्ट्राइक पर 32.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1927082024

इंडिया VIX

Image1427082024

दो दिनों की तेजी के बाद वोलैटिलिटी कम हुई और यह 14 अंक से नीचे रही, जिससे बुल्स के लिए रुझान अनुकूल बना रहा। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 1.18 फीसदी गिरकर 13.80 के स्तर से 13.63 पर आ गया, ये सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे रहा।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2427082024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

38 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image2027082024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 38 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

47 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image2127082024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 47 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

42 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2227082024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

59 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2327082024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image1327082024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 27 अगस्त को गिरकर 1.22 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.31 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, बिरलासॉफ्ट, इंडिया सीमेंट्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्ज एक्सचेंज, आरबीएल बैंक

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।