Closing Bell:रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप फ्लैट बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  73.80   अंक यानी  0.09  फीसदी की बढ़त के साथ    81,785.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी  0.14 फीसदी की बढ़त के साथ    25,052.35 के स्त