Get App

Trade Setup for December 16: शुक्रवार की भारी हलचल के क्या हैं मायने? अब किस करवट बैठेगा शेयर बाजार

Trade Setup: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि शुक्रवार का मार्केट एक्शन बुल्स की मजबूत वापसी का संकेत देती है और निकट भविष्य में और अधिक तेजी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह के लिए अगला अपसाइड टारगेट 25200 है, जिसका इमिडिएट सपोर्ट 24,650 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 5:49 PM
Trade Setup for December 16: शुक्रवार की भारी हलचल के क्या हैं मायने? अब किस करवट बैठेगा शेयर बाजार
Nifty: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है।

Trade Setup for December 16: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी चढ़ गया। वहीं, NSE का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों और FII के निवेश पर निर्भर करेगी। शुक्रवार को FII कैश मार्केट में शुद्ध खरीदार थे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन नेट सेलर्स थे।

एक्सपर्ट्स की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP (रिसर्च) अजित मिश्रा का कहना है, "इस हफ्ते बाजार की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक पर रहेगी। फेडरल रिजर्व प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 फीसदी की कटौती करेगा, बाजार इस बात को पहले ही मानकर चल रहा है। भविष्य में नीतिगत दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की टिप्पणी भी अहम होगी।"

Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें