Trade Setup for December 16: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी चढ़ गया। वहीं, NSE का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों और FII के निवेश पर निर्भर करेगी। शुक्रवार को FII कैश मार्केट में शुद्ध खरीदार थे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन नेट सेलर्स थे।
