Trade setup for Thursday : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17515 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17270 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17891 फिर 18022 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement
30 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4165.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 656.72 करोड़ रुपए की बिकवाली की

30 अगस्त को आई 2.5 फीसदी से ज्यादा की रैली ने इसके पिछले दिन आई सारी गिरावट की भरपाई कर दी और बाजार अपने 1 हफ्ते से ज्यादा के हाई पर बंद हुआ। एफआईआई की खरीदारी और अहम सेक्टोरों में तेजी का फायदा बाजार को मिला। पिछले कारोबारी दिन यानी 30 अगस्त को Sensex 1564 अंक यानी 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ 59537 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 446 अंक यानी 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 17759 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक भी बनाया था।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि 17579 पर स्थित 20-day SMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके साथ ही ये पिछले हफ्ते के हाई पर बंद होने में कामयाब रहा है जो बाजार में बुलिश सेंटीमेंट कायम रहने को संकेत है।

मीडियम टर्म इंडीकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ऊपर की तरफ रुख किए हुए है इसके साथ ही इसने हायप हाईज बना लिया है। ये 60 के ऊपर बना हुआ है जो इस बात का संकेत है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए बुलिश मोमेंटम हासिल कर रहा है। अब निफ्टी के लिए 17,850 पर पहला और 17,992 पर दूसरा रजिस्टेंस है। वहीं, इसके लिए 17579 (20-day SMA) पर पहला और 17409 (30 अगस्त का लो) पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप से संकेत मिलता है कि निफ्टी अब आने वाले दिनों में 17992 और 18114 की तरफ रुख करेगा। वहीं, अगर निफ्टी नीचे की तरफ 17409 के नीचे चला जाता है तो हमारा बुलिश नजरिया गलत साबित हो जाएगा।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17515 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17270 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17891 फिर 18022 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38804 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38071 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39938 फिर 40339 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 21.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 16.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18200 पर भी 85050 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17400 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

PSU शेयरों के अच्छे दिन अभी आने वाले हैं, भरेंगे और ऊंची उड़ान: प्रशांत जैन

पुट ऑप्शन डेटा

16500 की स्ट्राइक पर 32.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 25.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 24.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17400 पर भी 2.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17700 पर 1.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Oracle Financial, Godrej Consumer Products, Siemens, Tata Consumer Products और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

30 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4165.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 656.72 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

01 सितंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

99 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 30 अगस्त के कारोबार में 99 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें अशोक लेलैंड, मदरसन सूमी, हनीवेल ऑटो, एसीसी के नाम शामिल हैं।

2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 30 अगस्त के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें सन टीवी और आईजीएल के नाम शामिल हैं।

11 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 30 अगस्त के कारोबार में जिन 11 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें पीईएल, सिनजिन, एबोट इंडिया और टाटा केम के नाम शामिल हैं।

84 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 30 अगस्त के कारोबार में जिन 84 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें फिन निफ्टी, कोल इंडिया, बाटा, हेवेल्स ओर एल्केम के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।