Get App

Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, Nifty के 25400 की बाधा पार करने पर ही आएगी नई तेजी

Trade setup- मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 के इस स्तर से ऊपर निर्णायक रूप से बंद होने तक कंसोलीडेट होने की संभावना है। 25,500-25,600 का जोन निफ्टी के लिए काफी अहम है। इस पर नजर रखी जानी चाहिए। इस दौरान 25,300-25,200 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 8:14 AM
Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, Nifty के 25400 की बाधा पार करने पर ही आएगी नई तेजी
Trading guide : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 16 सितंबर को गिरकर 1.26 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.33 के स्तर पर था

Nifty Trade setup : कंसोलीडेशन के बीच बाजार कल हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 16 सितंबर को 27 अंक बढ़कर 25,384 पर पहुंच गया। कल इसने नया इंट्राडे हाई का रिकॉर्ड भी बनाया। हायर टॉप और हायर बॉटम का जारी रहना इसके अहम ड्राइवरों से एक है। 25,400 का स्तर लगातार तीन दिनों से निफ्टी के लिए एक बड़ी बाधा बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि इंडेक्स जब तक इस स्तर से ऊपर निर्णायक रूप से बंद नहीं होगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। 25,500-25,600 का जोन निफ्टी के लिए काफी अहम है। इस पर नजर रखी जानी चाहिए। इस दौरान 25,300-25,200 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें