Nifty Trade setup : कंसोलीडेशन के बीच बाजार कल हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 16 सितंबर को 27 अंक बढ़कर 25,384 पर पहुंच गया। कल इसने नया इंट्राडे हाई का रिकॉर्ड भी बनाया। हायर टॉप और हायर बॉटम का जारी रहना इसके अहम ड्राइवरों से एक है। 25,400 का स्तर लगातार तीन दिनों से निफ्टी के लिए एक बड़ी बाधा बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि इंडेक्स जब तक इस स्तर से ऊपर निर्णायक रूप से बंद नहीं होगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। 25,500-25,600 का जोन निफ्टी के लिए काफी अहम है। इस पर नजर रखी जानी चाहिए। इस दौरान 25,300-25,200 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है।
