Market today : 24800 का स्तर पार होने पर 25000 होगा अगला टारगेट, निफ्टी के लिए 24465 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 50-डे ईएमए (24,813) से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 24,465 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 24,350 पर बड़ा सपोर्ट है। दूसरी ओर इंडेक्स को 24,700 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 14 अगस्त को गिरकर 1.01 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 था
Market Trade setup : 14 अगस्त को निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। हालांकि इसने बढ़त के साथ क्लोजिंग की। इंडेक्स मंगलवार की सीमा के भीतर रहा और पिछले दो कारोबारी दिनों से 100-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 50-डे ईएमए (24,813) से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 24,465 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 24,350 पर बड़ा सपोर्ट है। दूसरी ओर इंडेक्स को 24,700 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो 24,800 अगला स्तर होगा जिस पर नज़र रखनी होगी। इसके पार होने के बाद 25,000 अगला टारगेट होगा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,605, 24,587 और 24,557
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,663, 24,681 और 24,711
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,449, 55,543 और 55,695
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,144, 55,050 और 54,898
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,548, 55,946
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,392, 53,392
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 27,000 की स्ट्राइक पर 48.85 लाख करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 37.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 22.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
57,000 की स्ट्राइक पर 13.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बाज़ार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX, शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर रहा और लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में 12 के स्तर से ऊपर टिका रहा। 14 अगस्त के यहाँ 1.77 फीसदी बढ़कर 12.36 पर पहुंच गया। यह तेज़ड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है। इससे निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ने का संकेत मिल रहा है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (पीसीआर) 14 अगस्त को गिरकर 1.01 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : PG Electroplast, PNB Housing Finance, RBL Bank, Titagarh Rail Systems
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।