Nifty Trade setup for September 2 : तीन दिनों के करेक्शन के बाद, बाजार ने तेज वापसी की और राइजिंग ट्रेंडलाइन (24,420) पर सपोर्ट पाकर 1 सितंबर को 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कल हफ्ते की अच्छी शुरुआत देखने को मिली। कुल मिलाकर,सेंटीमेंट मंदी का ही है। कल की तेजी कितना टिकती है, इस पर नजर रखने की जरूरत है। निफ्टी 100-डे ईएमए (24,630) के करीब पहुंच गया है, जो 24,700-24,800 के स्तर की ओर आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी लेवल है। इस स्तर से ऊपर बने रहने पर निफ्टी 25,000 के स्तर तक पहुच सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि 24,420 के स्तर से नीचे की गिरावट अगस्त के निचले स्तर 24,330 के लिए फिर से दरवाजे खोल सकता है