Nifty Trade setup : निफ्टी सीमित दायरे में घूमता रहा,हालांकि इसने पिछले दिन के नुकसान की भरपाई कर ली और 20 जनवरी को 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। साथ ही औसत से अधिक वॉल्यूम भी देखने को मिला। डेली चार्ट पर निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत भी मिला। लेकिन वोलैटिलिटी उच्च स्तर पर रही। ये बुल्स के लिए सावधानी का संकेत है। निफ्टी को लगातार 23,350-23,400 क्षेत्र में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर इंडेक्स इस जोन से ऊपर बंद होने और टिके रहने में सफल रहता है तो आगामी सत्रों में 23,600 की ओर ऊपर की ओर यात्रा संभव है। हालांकि, जब तक यह इस जोन से नीचे कारोबार करता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,100 पर तत्काल सपोर्ट है।
