Trade setup for today : मोमेंटम इंडीकेटर RSI ओवरसोल्ड लेवल के करीब, देखने को मिल सकता है हल्का उछाल

Nifty Trade setup : बाजार का सेंटीमेंट मंदी का बना हुआ है। निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि,अब एक उछाल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ओवरसोल्ड स्तरों के करीब पहुंच गया है 

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार का मूड दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 13 जनवरी को घटकर 0.72 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.88 पर था

Market Trade setup: बाजार में सप्ताह की शुरुआत खराब रही क्योंकि 13 जनवरी को व्यापक आधार पर बिकवाली के कारण बेंचमार्क निफ्टी में 1.5 फीसदी की गिरावट आई और यह सात महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। जनवरी के उच्चतम स्तर से निफ्टी में 1,180 अंकों की गिरावट आई है। यह सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का ही बना हुआ है। हालांकि, नीचे से एक उछाल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ओवरसोल्ड स्तरों के करीब पहुंच गया है। यदि निफ्टी वापसी करता है तो इसको 23,200-23,350 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर अगर गिरावट जारी रहती है तो निफ्टी 22,800 की ओर फिसल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,086)


Image113012025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,046, 22,976 और 22,864

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,270, 23,340 और 23,452

निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। साथ ही इसमें औसत से ज्यादा वॉल्यूम भी देखने को मिला। ये ऊपरी स्तरों पर मांग की कमी को दर्शाता है। इंडेक्स लगातार सातवें सत्र में लोअर हाई स्तर बनाता दिखा। इसने सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करना जारी रखा। निफ्टी 10-डे ईएमए लाइन, 200-डे ईएमए से नीचे गिर गई है। मोमेंटम ने भी निगेटिव रुझान दिखा रहे हैं। जिसमें आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 32.2 पर (ओवरसोल्ड स्तर 30 से नीचे हैं) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) लगातार कमजोरी का संकेत दे रहा है।

बैंक निफ्टी (अहम स्तर 48,041)

Image213012025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 48,452, 48,620, और 48,890

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 47,912, 47,744, और 47,474

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 49,445, 50,414

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,887, 46,088

बैंक निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र गिरावट जारी रही। डेली टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग अपर विक के साथ इसने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण किया, ये ऊपरी स्तरों पर खरीद रुचि की कमी का संकेत है। इंडेक्स भी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। इससे मंदी की भावना को बल मिला। मोमेंटम इंडीकेटर RSI 25.31 पर गिर गया, जो 26 अक्टूबर, 2023 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। ये ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर गया और और अब इसमें हल्के उछाल की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image313012025

मंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image413012025

23,000 की स्ट्राइक पर 70.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image513012025

बैंक निफ्टी में 50,000 की स्ट्राइक पर 19.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image613012025

48,000 की स्ट्राइक पर 12.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image713012025

इंडिया VIX

Image913012025

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही। सोमवार को 7.26 फीसदी की बढञत के साथ ये 16 के स्तर पर बंद हुआ। वोलैटिलिटी में यह उछाल तेजड़ियों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1413012025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1013012025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

92 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1113012025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

127 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1213012025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 16 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

2 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1313012025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image813012025

बाजार का मूड दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (पीसीआर) 13 जनवरी को घटकर 0.72 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.88 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Experts views : 23000 का स्तर टूटने पर निफ्टी में आएगा डीप करेक्शन, “उछाल पर बिकवाली” का नजरिया बनाए रखें

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।