Liquor Stocks : ज्यादातर लिकर कंपनियों में आज खरीदारी नजर आ रही है। लिकर कंपनियों में तेजी की वजह पर नजर डालें तो अल्कोहल इंडस्ट्रीज ने तेलंगाना सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। रायटर्स के मुताबिक 12 नवंबर को अल्कोहल इंडस्ट्रीज ने ये चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में सरकार से 34 करोड़ डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपए का बकाया चुकाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि तेलंगाना देश के सबसे ज्यादा अल्कोहल खपत वाले राज्यों में से एक है। अल्कोहल इंडस्ट्री का कहना है कि बकाया भुगतान में देरी से इंडस्ट्री की मुश्किल बढ़ी है। तेलगांना में कंपनियों को सरकारी डिपो मे ही अल्कोहल सप्लाई करनी पड़ती है। सरकारी डिपो से रिटेलर्स को अल्होहल सप्लाई की जाती है। मजबूरन कंपनियां सरकारी भुगतान पर निर्भर रहती है।
रिकॉर्ड निचले स्तर पर सुला विनयार्ड्स
उधर नतीजों के बाद से सुला विनयार्ड्स के शेयर में गिरावट कायम है। ICRA ने स्टॉक का आउटलुक डाउनग्रेड करके निगेटिव कर दिया है। ऊंची वर्किंग कैपिटल की जरूरत से चिंता देखने को मिल रही है। रेवेन्यू ग्रोथ में नरमी से भी आउटलुक डाउनग्रेड हुआ है। तेलंगाना सरकार पर सुला का भी बकाया है।
फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 1.80 रुपए यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 243 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 242 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 1.74 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 3.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 38.35 फीसदी टूटा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।