Market Trade setup : 22 जुलाई को ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला। एक दिन की तेजी के बाद निफ्टी में औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 30 अंक की गिरावट आई। टेक्निकल इंडीकेटर तब तक कंसोलीजेशन की संभावना का अनुमान लगा रहे हैं जब तक कि इंडेक्स लोअर हाई लोअर लो के गठन को स्पष्ट रूप से नकार नहीं देता। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,250-25,350 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो खरीदारी बढ़ सकती है और इंडेक्स 25,550 तक जाता दिख सकता है। हालांकि,तब तक कंसोलीडेटेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर मनोवैज्ञानिक सपोर्ट का काम करेगा। इस स्तर से नीचे जाने पर 24,900 का रास्ता खुल सकता है।