PSU Banks Stocks: भारतीय सरकारी बैंकों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा 20% से बढ़ाकर 26% किए जाने का प्रस्ताव फिलहाल चर्चा में है। अगर यह कदम उठाया जाता है तो देश के 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब 7,900 करोड़ रुपये का पैसिव निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।