Get App

इन 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में आ सकता है ₹7900 करोड़ का विदेशी निवेश, बस एक मंजूरी का इंतजार

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 सितंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 500 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,050 के नीचे चला गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिका की अमेरिका की H-1B वीजा पॉलिसी में बदलाव से जुड़ी चिंताओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 1:37 PM
इन 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में आ सकता है ₹7900 करोड़ का विदेशी निवेश, बस एक मंजूरी का इंतजार
PSU Banks Stocks: इंडियन बैंक MSCI इंडेक्स में शामिल होने का नया उम्मीदवार हो सकता है

PSU Banks Stocks: भारतीय सरकारी बैंकों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा 20% से बढ़ाकर 26% किए जाने का प्रस्ताव फिलहाल चर्चा में है। अगर यह कदम उठाया जाता है तो देश के 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब 7,900 करोड़ रुपये का पैसिव निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।

इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इन बैंकों में विदेशी हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा की समीक्षा पर विचार कर रही है। इसके साथ ही पीएसयू बैंकों में और अधिक कंसॉलिडेशन (मर्जर) का प्रस्ताव भी एजेंडे में है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने कहा कि अगर इन बैंकों में FIIs की शेयरहोल्डिंग सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो इन बैंकों में MSCI इंडेक्स के जरिए 90 करोड़ डॉलर (करीब 7,900 करोड़ रुपये) से अधिक का पैसिव निवेश आ सकता है।

आइए देखते हैं कि किस बैंक में कितना निवेश आ सकता है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें