Trade setup for today : 25400 से ऊपर जानें पर निफ्टी में 25800 का स्तर मुमकिन, 25200 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup-मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बाजार का रुझान सकारात्मक बना रहेगा। अगर निफ्टी 25400 से ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 25200 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 25000 के स्तर पर होगा
Trading guide : वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 66.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा
Trade setup : बाजार में तेज उछाल के एक दिन बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। 13 सितंबर को निफ्टी में 32 अंकों की गिरावट आई। हालांकि, इस सप्ताह इसने पिछले सप्ताह के अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली और 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 25357 के नए वीकली क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार का रुख तेजी का बना रहेगा। अगर निफ्टी 25400 से ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 25200 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 25000 के स्तर पर होगा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,307, 25,274 और 25,222
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,413, 25,445 और 25,498
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,993, 52,075 और 52,209
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,725, 51,642 और 51,509
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,563, 53,360
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,579, 49,717
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 66.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 52.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में मंथली बेसिस पर 52,000 की स्ट्राइक पर 22.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 51,000 की स्ट्राइक पर 20.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
पिछले कारोबारी दिन वोलैटिलिटी और कम हुई और 13 के स्तर से नीचे गिर गई। ये सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे बनी रही जिससे बुल्स को राहत मिली। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX शुक्रवार को 13.18 के स्तर से 4.8 प्रतिशत गिरकर 12.55 पर आ गया। सप्ताहिक आधार पर यह 17.53 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 59 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
31 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
46 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 13 सितंबर को गिरकर 1.33 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.44 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: शून्य
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।