Nifty Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स ने 17 सितंबर को 35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,419 का नया क्लोजिंग हाई हासिल किया। मोमेंटम इंडीकेटरों आरएसआई और एमएसीडी में सकारात्मक रुझान ने बाजार के लिए एक बड़े ड्राइवर का काम किया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इंडेक्स 25,500 से ऊपर निर्णायक क्लोजिंग करता है या अपवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से ऊपर चढ़ता है, तो 25,800 की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए अब तत्काल सपोर्ट 25,200 पर है।
