Nifty Trade setup for July 7 : निफ्टी 50 ने दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 4 जुलाई को 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की। 25,300 के सपोर्ट लेवल के पास खरीदारी देखने को मिली जो 78.6 फीसद फिबोनाची रिट्रेसमेंट (26,277 से 21,744 तक) के साथ मेल खाता है। बाजार में चल रहे कंसोलीडेशन के बावजूद, हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,300-25,200 के स्तर पर बना रहेगा,तब तक इसके 25,700-25,800 की ओर बढ़ने की संभव है। 26,000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में और तेजी आएगी। वहीं, अगर निफ्टी 25,200 से नीचे गिरता है तो 25,000 की ओर गिरावट आ सकती है।