Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयरों ने सोमवार 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर 330 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 1.2% प्रीमियम पर था। लिस्टिंग के तुरंत बाद, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशयिल (JM Financial) ने इस शेयर को ‘Add’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 360 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।