Get App

Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल में आ सकती है 9% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने शेयर को दी 'Add' रेटिंग

Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयरों ने सोमवार 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर 330 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 1.2% प्रीमियम पर था। लिस्टिंग के तुरंत बाद, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशयिल (JM Financial) ने इस शेयर को ‘Add’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Vikrant singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:36 PM
Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल में आ सकती है 9% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने शेयर को दी 'Add' रेटिंग
Tata Capital Shares: जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, टाटा कैपिटल का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है

Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयरों ने सोमवार 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर 330 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 1.2% प्रीमियम पर था। लिस्टिंग के तुरंत बाद, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशयिल (JM Financial) ने इस शेयर को ‘Add’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 360 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

इस टारगेट प्राइस के आधार पर, टाटा कैपिटल के शेयरों में 330 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 9% तक की संभावित तेजी देखने को मिल सकती है। JM फाइनेंशियल ने कहा कि टाटा कैपिटल भारत की जानी-मानी और डायवर्सिफाइड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जिसे टाटा समूह का मजबूत समर्थन प्राप्त है। कंपनी मुख्य रूप से सिक्योर्ड लोन के सेगमेंट में काम करती है।

JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

ब्रोकरेज के मुताबिक “टाटा कैपिटल का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है। इसमें 25 से अधिक लेंडिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसकी लोन बुक का 61% हिस्सा रिटेल फाइनेंस, 26% हिस्सा SME लोन, और 13% हिस्सा कॉरपोरेट लोन से आता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें