Get App

Market today : निफ्टी आज कर सकता है 25000 की ओर वापसी का प्रयास, 24500 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट

Trade setup for today : 24,500 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ, निफ्टी 25,000 की ओर वापसी करने का प्रयास कर सकता है। हालांकि,24,500 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,380 पर स्थित अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकती है। बाजार जानकारों के अनुसार यह लेवल 12 मई से गैप-अप के ऊपरी बैंड से मेल खाता है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 21, 2025 पर 9:08 AM
Market today : निफ्टी आज कर सकता है 25000 की ओर वापसी का प्रयास, 24500 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 18.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Nifty Trade Setup for May 21 : निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। 20 मई को आई मुनाफ़ावसूली के कारण इंडेक्स 1 फीसदी से थोड़ा ज्यादा कमजोर हुआ। बाजार का यह रुख उम्मीदों के मुताबिक ही था। पिछले सप्ताह की 4 प्रतिशत से अधिक की रैली के बाद ये करेक्शन ये हेल्दी करेक्शन माना ज सकता है। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का रुझान अभी भी बुल्स के पक्ष में बना हुआ है। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से पिछले गुरुवार के 24,500 के निचले स्तर से नीचे नहीं आता, तब तक यह एक दायरे में ही धूमता रह सकता है। 24,500 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ, निफ्टी 25,000 की ओर वापसी करने का प्रयास कर सकता है। हालांकि,24,500 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,380 पर स्थित अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकती है। बाजार जानकारों के अनुसार यह लेवल 12 मई से गैप-अप के ऊपरी बैंड से मेल खाता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें