Nifty Trade Setup for May 21 : निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। 20 मई को आई मुनाफ़ावसूली के कारण इंडेक्स 1 फीसदी से थोड़ा ज्यादा कमजोर हुआ। बाजार का यह रुख उम्मीदों के मुताबिक ही था। पिछले सप्ताह की 4 प्रतिशत से अधिक की रैली के बाद ये करेक्शन ये हेल्दी करेक्शन माना ज सकता है। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का रुझान अभी भी बुल्स के पक्ष में बना हुआ है। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से पिछले गुरुवार के 24,500 के निचले स्तर से नीचे नहीं आता, तब तक यह एक दायरे में ही धूमता रह सकता है। 24,500 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ, निफ्टी 25,000 की ओर वापसी करने का प्रयास कर सकता है। हालांकि,24,500 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,380 पर स्थित अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकती है। बाजार जानकारों के अनुसार यह लेवल 12 मई से गैप-अप के ऊपरी बैंड से मेल खाता है।
