Market Trade setup : 29 अप्रैल को निफ्टी में कंसोलीडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिली। पिछले सत्र में 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज करने के बाद यह सपाट नोट पर बंद हुआ। इंडेक्स ने हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन को बनाए रखा और सभी मूविंग एवरेज वोलैटिलिटी में बढ़त के बावजूद बोलिंगर बैंड में विस्तार के साथ-साथ ऊपर की ओर बढ़े। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के कारण ब्रेकआउट का प्रयास विफल रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 24,300 के स्तर को बनाए रखता है, तब तक इसके 24,550 की ओर बढ़ने की संभावना है। उसके बाद 24,860 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। नीचे की ओर पहला सपोर्ट 24,100-24,000 के जोन में है।
