Get App

Trade setup for today : निफ्टी 24860 की और जाने को तैयार, 24100-24000 के जोन में सपोर्ट

Nifty Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 24,300 के स्तर को बनाए रखता है, तब तक इसके 24,550 की ओर बढ़ने की संभावना है। उसके बाद 24,860 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। नीचे की ओर पहला सपोर्ट 24,100-24,000 के जोन में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 8:48 AM
Trade setup for today : निफ्टी 24860 की और जाने को तैयार, 24100-24000 के जोन में सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 अप्रैल को गिरकर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.22 के स्तर पर था

Market Trade setup : 29 अप्रैल को निफ्टी में कंसोलीडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिली। पिछले सत्र में 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज करने के बाद यह सपाट नोट पर बंद हुआ। इंडेक्स ने हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन को बनाए रखा और सभी मूविंग एवरेज वोलैटिलिटी में बढ़त के बावजूद बोलिंगर बैंड में विस्तार के साथ-साथ ऊपर की ओर बढ़े। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के कारण ब्रेकआउट का प्रयास विफल रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 24,300 के स्तर को बनाए रखता है, तब तक इसके 24,550 की ओर बढ़ने की संभावना है। उसके बाद 24,860 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। नीचे की ओर पहला सपोर्ट 24,100-24,000 के जोन में है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,298, 24,258 और 24,195

सब समाचार

+ और भी पढ़ें