Stock market : निफ्टी 50 में सीमित दायरे में कारोबार के दौरान ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली और 12 दिसंबर को यह 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 24,500-24,700 की रेंज में रहा। इसके स्पष्ट दिशा पकड़ने के लिए किसी भी तरफ से टूटने की जरूरत है। यदि निफ्टी निर्णायक रूप से चढ़ता है और 24,700 से ऊपर टिका रहता है, तो 24,800-25,000 की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यदि यह नीचे की तरफ 24,500 के सपोर्ट को तोड़ता है तो फिर यह 24,000 की ओर फिसल सकता है।