Closing Bell -भारतीय इक्विटी इंडेक्स13 दिसंबर को मजबूत नोट पर बंद हुआ। निफ्टी 24,750 से ऊपर के मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 प्रतिशत ऊपर 82,133.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 प्रतिशत ऊपर 24,768.30 पर बंद हुआ। आज बाजार में लगभग 1741 शेयर बढ़े जबकि 2086 शेयर गिरे। वहीं 114 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों