Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी ने डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया है। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं। 23 मार्च के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को निफ्टी हल्की तेजी के बाद अपने अहम रजिस्टेंस से वापसी करता दिखा। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17200-16950 के रेंज में घूमता दिख सकता है

अपडेटेड Mar 24, 2023 पर 7:43 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:23 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 995.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1668.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup:23 मार्च को बाजार पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद दुनियाभर के बाजार नर्वस नजर आए, इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। कल के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं। 23 मार्च यानी कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को निफ्टी हल्की तेजी के बाद अपने अहम रजिस्टेंस से वापसी करता दिखा। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17200-16950 के रेंज में घूमता दिख सकता है। हालिया कमजोरी में निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16950-16900 जोन में सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17200-17250 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17048 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17010 और 16949 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17170 फिर 17208 और 17269 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39542 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39389 और 39141 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40038 फिर 40191 और 40439 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17100 की स्ट्राइक पर 78.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 64.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 16500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.73लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, Power Grid Corporation of India, Hindustan Unilever, Reliance Industries और Marico के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

25 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 16 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Syngene International, Manappuram Finance, Tata Communications, ABB India और Trent के नाम शामिल हैं।

64 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 64 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें PFC, Bajaj Auto, ICICI Bank, Berger Paints और MCX India के नाम शामिल हैं।

79 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 79 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Hindustan Aeronautics, Vedanta, Voltas, Alkem Laboratories और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं।

24 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 24 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Deepak Nitrite, Balrampur Chini Mills, Biocon, HDFC Life Insurance Company और Bandhan Bank के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

23 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 995.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1668.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Vedanta पांचवें अंतरिम डिविडेंड बांटने की तैयारी में, 28 मार्च को फैसला ले सकता है बोर्ड, जानिए पूरी डिटेल

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 मार्च को NSE पर 3 स्टॉक Hindustan Aeronautics,Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।