Get App

Trade setup for today : अगले 1-2 दिन देखने को मिल सकता है कंसोलीडेटशन, उसके बाद बाजार फिर पकड़ेगा रफ्तार

Trade setup:निफ्टी 50 इंडेक्स को आने वाले समय में 22,300-22,200 पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,500 पर तगड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। इस बाधा को पार करने पर निफ्टी में 22,700-23,000 का स्तर देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 8:09 AM
Trade setup for today : अगले 1-2 दिन देखने को मिल सकता है कंसोलीडेटशन, उसके बाद बाजार फिर पकड़ेगा रफ्तार
Trade setup : 2 अप्रैल को, बीएसई सेंसेक्स 111 अंक नीचे 73,904 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 9 अंक गिरकर 22,453 पर बंद हुआ। निफ्टी ने अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया

Trade setup: लगातार तीन दिन की बढ़त के बाद बाजार में कल 2 अप्रैल को कंसोलीडेशन देखने को मिला और ये मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आने वाले दिनों में भी कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। खासकर आरबीआई नीति बैठक से पहले बाजार दायरे में ही घूमता दिख सकता है। निफ्टी 50 इंडेक्स को आने वाले समय में 22,300-22,200 पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,500 पर तगड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। इस बाधा को पार करने पर निफ्टी में 22,700-23,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

2 अप्रैल को, बीएसई सेंसेक्स 111 अंक नीचे 73,904 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 9 अंक गिरकर 22,453 पर बंद हुआ। निफ्टी ने अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो डेली चार्ट पर डोजी टाइप के कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। इस संकेत मिलता है बाजार की आगे की दिशा साफ नहीं है और तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि बाजार में अभी तक कोई नकारात्मक संकेत नहीं हैं क्योंकि शॉर्ट-टर्म अपट्रेंड बरकरार है। सोमवार का रिकॉर्ड हाई 22,525 के पिछले हाई के आसपास है और 22,500 कॉल ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट बढ़ता दिखा है। ऐसे में इंडेक्स में कंसोलीडेशन। निफ्टी अभी अगले 1-2 दिन एक दायरे में कंसोलीडेट होता नजर आ सकता है। उनका मानना है कि किसी गिरावट में 22,300 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट होगा। वहीं, 22,530 के ऊपर जाने पर निफ्टी में 22,700-22,750 का स्तर देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को रुचित जैन की सलाह है कि वे पॉजिटिव नजरिए के साथ ट्रेड करें और स्टॉक-विशेष खरीदारी के अवसरों की तलाश करें।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें