Trade setup: लगातार तीन दिन की बढ़त के बाद बाजार में कल 2 अप्रैल को कंसोलीडेशन देखने को मिला और ये मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आने वाले दिनों में भी कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। खासकर आरबीआई नीति बैठक से पहले बाजार दायरे में ही घूमता दिख सकता है। निफ्टी 50 इंडेक्स को आने वाले समय में 22,300-22,200 पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,500 पर तगड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। इस बाधा को पार करने पर निफ्टी में 22,700-23,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
