भारतीय बाजारों के आज गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के लिए निगेटिव संकेत दे रहा है। वहीं, सोमवार को Sensex 465 अंको की बढ़त के साथ 58853 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि Nifty 128 अंकों की बढ़त के साथ 17,525 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17407 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17289 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17596 फिर 17667 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
आज की करेंसी और इक्विटी मार्केट की हलचल पर नजर रखनें के लिए मनीकंट्रोल के साथ जुड़े रहें। यहां हमने तमाम न्यूज प्लेटफार्म्स से आपके लिए ऐसी सुर्खियां जुटाई हैं जो भारतीय और ग्लोबल दोनों बाजारों पर अपना असर दिखा सकती हैं।
भारतीय बाजार की तरफ एक बार फिर विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इससे बाजार का सेंटीमेंट पॉजटिव हुआ है। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी ने 17500 पर स्थिति अपना शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस पार कर लिया है। यह बाजार के लिए अच्छा संकेत है। डेली चार्ट पर बना बुलिश कैंडल और इंट्राडे ब्रेकआट फॉर्मेशन वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। निफ्टी के लिए 17,400 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो इसमें 17650-17700 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 17400 से नीचे फिसलता है तो हमें 17325-17300 की तरफ जाता नजर आ सकता है।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में बुलिश मोमेंटम कायम है। पिछले कारोबारी दिन यह अपने पिछले रजिस्टेंस के ऊपर बंद हुआ है। ये इसमें तेजी कायम रहने के संकेत देता है। जब तक निफ्टी 17000 पर स्थिति अपने 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर बना रहता है तब तक इसमे तेजी कायम रहेगी। यह 17750 –17800 की तरफ जाता नजर सकता है।
8 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1449.70 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 140.73 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
5 जुलाई को NSE पर 3 स्टॉक Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Escorts Kubota F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल मार्केट में सतर्क कारोबार, एशिया और SGX NIFTY पर दबाव
अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े से पहले ग्लोबल मार्केट में सतर्क कारोबार हो रहा है। US फ्यूचर्स में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है। कल अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे। इधर एशिया और SGX NIFTY पर भी दबाव है। अमेरिकी बाजार के हाल पर नजर डालें तो महंगाई के आंकड़े से पहले अमेरिकी बाजार में दबाव है। कल के कारोबार में NASDAQ 150 अंकों से ज्यादा गिरा था। कल NASDAQ में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। Micron Solutions के नतीजों से चिप शेयर गिरे हैं। Micron ने कहा है कि अगली 2 तिमाहियों में हालात चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं। कल अमेरिका के 60 फीसदी शेयरों में गिरावट रही। अमेरिका के 50 फीसदी शेयर 200 DMA के नीचे दिख रहे हैं।
US के जुलाई महंगाई दर पर बाजार की नजर
आज अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे। अमेरिका में महंगाई दर घटने का अनुमान है। महंगाई के जून के 9.1 फीसदी के मुकाबले जुलाई में 8.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है।कोर इन्फ्लेशन जुलाई में बढ़कर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है। अमेरिका में कोर इन्फ्लेशन जून में 5.9 फीसदी था।
अनुमान के करीब रहे भारती एयरटेल के नतीजे
पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के करीब रहे। कंपनी के रेवेन्यू में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ARPU भी 3 फीसदी बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया है। लेकिन मुनाफे में 20 फीसदी की कमी आई है।
पावर ग्रिड के मुनाफे पर दबाव
पावर ग्रिड के नतीजे पहली तिमाही में मिलेजुले रहे हैं। रेवेन्यू करीब 7 फीसदी बढ़ा है। लेकिन मुनाफा 36 फीसदी गिरा है। EBITDA मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।
निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे आज
निफ्टी की 4 कंपनियां COAL INDIA, EICHER MOTORS,HINDALCO और TATA CONSUMER आज तिमाही नतीजे पेश करेंगी। वायदा की 11 कंपनियों के नतीजों का भी आज इंतजार रहेगा।
Coal India, Eicher Motors, Hindalco Industries, Tata Consumer Products, IRCTC, Aarti Industries, Abbott India, Arvind Fashions, Ashoka Buildcon, CESC, Cochin Shipyard, Cummins India, Endurance Technologies, General Insurance Corporation of India, Glenmark Pharmaceuticals, Indiabulls Housing Finance, Ipca Laboratories, Indian Railway Finance Corporation, ITI, Jammu & Kashmir Bank, Jaiprakash Associates, Mazagon Dock Shipbuilders, Medplus Health Services, Metropolis Healthcare, NHPC, Oil India, Patanjali Foods, Pidilite Industries, PB Fintech, Radico Khaitan, Sadbhav Engineering, SAILऔर Zydus Lifesciences के नतीजे 10 अगस्त को आयेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)