09 दिसंबर को बाजार अपनी पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। टेक्नोलॉजी मेटल और पीएसयू बैंक स्टॉक में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।
