Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

शुक्रवार को Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 7:43 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
09 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 501.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की

09 दिसंबर को बाजार अपनी पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। टेक्नोलॉजी मेटल और पीएसयू बैंक स्टॉक में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनता दिखा। तकनीकी नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के रेंजबाउंड मूवमेंट से एक डाउनसाइड ब्रेक आउट के संकेत मिलते हैं। ये एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे शॉर्ट टर्म में और कमजोरी आने के संकेत हैं। ऐसा लगता है निफ्टी का शॉर्ट टर्म तेजी का रुख अब गिरावट की ओर रुख कर रहा है। निफ्टी नीचे की तरफ 18550-18500 का अहम सपोर्ट तोड़ चुका है। अब इसके लिए अगला सपोर्ट 18150-18100 पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए पहली बाधा 18600-18650 के स्तर पर दिख रही है।

9 दिसंबर को छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें