16 जनवरी को शुरू हुए हफ्ते में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। कल के कारोबार में बाजार अपनी शुरुआती बढ़त कायम रखने में कामयाब नहीं रहा और लगभग पूरे दिन लाल निशान में कारोबार करता रहा। मेटल, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो स्टॉक्स में आई बिकवाली के चलते बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE Sensex 168 अंक गिरकर 60093 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty50 इंडेक्स 62 अंक गिरकर 17895 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया जो कुछ हद तक डार्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बना रहा था। ये बाजार में मंदी का दबाव बनने का संकेत है।