Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

17900 की स्ट्राइक पर 66.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 52.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2023 पर 7:11 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
16 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 750.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 685.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की

16 जनवरी को शुरू हुए हफ्ते में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। कल के कारोबार में बाजार अपनी शुरुआती बढ़त कायम रखने में कामयाब नहीं रहा और लगभग पूरे दिन लाल निशान में कारोबार करता रहा। मेटल, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो स्टॉक्स में आई बिकवाली के चलते बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE Sensex 168 अंक गिरकर 60093 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty50 इंडेक्स 62 अंक गिरकर 17895 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया जो कुछ हद तक डार्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बना रहा था। ये बाजार में मंदी का दबाव बनने का संकेत है।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि कल के कारोबार में निफ्टी 18000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और 17900 के आसपास बंद होने के पहले काफी नीचे फिसलता दिखा। डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल डार्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बनाया। ये नीयर टर्म में बाजार में कमजोरी कायम रहने का संकेत हैं। अब निफ्टी के लिए 17850-17750 पर सपोर्ट दिख रहा है। 17750 के नीचे फिसलने पर निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18000–18100 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

16 जनवरी के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी हफ्ते की निगेटिव शुरुआत देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें