Get App

Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 4 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर 71,848 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक चढ़कर 21,659 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली टाइम फ्रेम पर एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए जीईपीएल कैपिटल के  विज्ञान सावंत का कहना है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी में तेजी के संकेत कायम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 8:31 AM
Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 21,600 की स्ट्राइक पर 2.07 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद 04 जनवरी को बाजार में फिर से मजबूत तेजी देखने को मिली। इस मजबूत रिबाउंड को देखते हुए लगता है कि बुल अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 को 21,800-21,850 जोन की ओर बढ़ने में मदद मिल सकती है। निफ्टी के लिए 21,500 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट कायम रहता है तो निफ्टी हमें 22,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को हिट करता दिख सकता है।

4 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर 71,848 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक चढ़कर 21,659 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली टाइम फ्रेम पर एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए जीईपीएल कैपिटल के एचओडी - रिसर्च, विज्ञान सावंत का कहना है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी में तेजी के संकेत कायम है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 21,834- 22,000 का टारगेट हासिल हो सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें