Trade setup : पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद 04 जनवरी को बाजार में फिर से मजबूत तेजी देखने को मिली। इस मजबूत रिबाउंड को देखते हुए लगता है कि बुल अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 को 21,800-21,850 जोन की ओर बढ़ने में मदद मिल सकती है। निफ्टी के लिए 21,500 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट कायम रहता है तो निफ्टी हमें 22,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को हिट करता दिख सकता है।