Trade setup : टेक्नोलॉजी शेयरों ने 12 जनवरी को बाजार की तेजी में अहम भूमिका निभाई। आठ दिनों के कंसोलीडेशन के बाद इन्होंने निफ्टी 50 इंडेक्स को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 21,900 के स्तर से थोड़ा ही नीचे बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि तेजी के खेमे में मजबूती को देखते हुए निफ्टी जल्द ही 21,750-21,600 के स्तर के सपोर्ट के साथ 22,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को हिट करने के लिए तैयार नजर आ रहा है। लेकिन 22,000 पर पहुंचने के बाद बिकवाली का दबाव देखने के मिल सकता है।