Get App

Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 12 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 847 अंक बढ़कर 72,568 पर पहुंचने के साथ एक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 21,895 पर पहुंच गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी ने 12 जनवरी के गैप-अप ओपनिंग के साथ 21,750 के नीचे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक मजबूत ब्रेकआउट भी देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 8:33 AM
Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup :21,700 की स्ट्राइक पर 82.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : टेक्नोलॉजी शेयरों ने 12 जनवरी को बाजार की तेजी में अहम भूमिका निभाई। आठ दिनों के कंसोलीडेशन के बाद इन्होंने निफ्टी 50 इंडेक्स को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 21,900 के स्तर से थोड़ा ही नीचे बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि तेजी के खेमे में मजबूती को देखते हुए निफ्टी जल्द ही 21,750-21,600 के स्तर के सपोर्ट के साथ 22,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को हिट करने के लिए तैयार नजर आ रहा है। लेकिन 22,000 पर पहुंचने के बाद बिकवाली का दबाव देखने के मिल सकता है।

12 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 847 अंक बढ़कर 72,568 पर पहुंचने के साथ एक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 21,895 पर पहुंच गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी ने 12 जनवरी के गैप-अप ओपनिंग के साथ 21,750 के नीचे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक मजबूत ब्रेकआउट भी देखने को मिला है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि हायर टॉप और बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार है और 10 जनवरी के 21,448 को हालिया स्विंग लो को इस क्रम का एक नया हायर बॉटम माना जा सकता है। वीकली चार्ट पर भी, निफ्टी एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडल बनाता दिखा है जो पिछले हफ्ते के मंदी के डोजी पैटर्न के असर को खत्म कर देता है क्योंकि निफ्टी पिछले हफ्ते के हाई (21,834 के स्तर) से ऊपर बंद हुआ है। नागराज का मानना है कि निफ्टी अब 22,200 के आसपास जाता दिख सकता है। इसके लिए 21,750 पर तत्काल सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें