Zaggle Prepaid Ocean Services के शेयर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर, 2025 को हुई मीटिंग में ₹59.99 करोड़ तक फंड जुटाने के लिए वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी। यह फैसला भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीकरण दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के अनुसार लिया गया।