Credit Cards

Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर

Market Trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से 24,800 से ऊपर टिके रहने से निफ्टी जल्द ही 25,000 अंक की ओर बढ़ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 जुलाई को बढ़त के साथ 1.36 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 1.21 के स्तर पर रहा था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Stock markets : पिछले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार फॉलो-अप सत्र रहा और अगस्त सीरीज की अच्छी शुरुआत हुई। दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी 50 ऊपर चढ़ता गया और 26 जुलाई को सभी सेक्टरों में खरीदारी के साथ निफ्टी 429 अंक या 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 24,835 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 1.2 प्रतिशत की बढ़त भी हुई। बाजार जानकारों का कहना है कि यहां से 24,800 से ऊपर टिके रहने से निफ्टी जल्द ही 25,000 अंक की ओर बढ़ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए गए हैं जिनसे आपके लिए लाभदायक ट्रेडों को पहचानने में मदद मिलेगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Image126072024


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,530, 24,424 और 24,252

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,876, 24,981 और 25,153

बैंक निफ्टी

Image226072024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,384, 51,638, और 52,005

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 50,677, 50,451 और 50,084

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 51,553-51,905

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,569-49,713

कॉल ऑप्शन डेटा

Image326072024

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 56.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

Image426072024

24,500 की स्ट्राइक पर 59.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

इंडिया VIX

Image726072024

वोलैटिलिटी पिछले दिन की सीमा के भीतर रही। ये सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे रही, जिससे बुल्स को सपोर्ट मिला। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX,शुक्रवार को 2.93 फीसदी गिरकर 12.25 पर आ गया और पूरे सप्ताह में इसमें 17.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

92 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image826072024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

6 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image926072024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

8 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1026072024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 8 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

80 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1126072024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी ट्रेड

Image1226072024

ये ऐसे स्टॉक हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी देखने को मिली है। डिलीवरी का उच्च हिस्सा किसी स्टॉक में निवेश (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

पुट कॉल रेशियो

Image626072024

सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 26 जुलाई को बढ़त के साथ 1.36 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 1.21 के स्तर पर रहा था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Sensex today : F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।