Get App

Trade setup for today : गिरावट के बाद नजर आ रही हल्की पुलबैक रैली की उम्मीद, 22150-22200 पर तत्काल रजिस्टेंस

Trade setup: कल एनएसई एसएमई पर लिस्ट हुए एवीपी इंफ्राकॉन में रोहन गुप्ता ने 79 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.56 लाख शेयर या 5.33 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। 20 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 72,102 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 22 अंक बढ़कर 21,839 पर बंद हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 5:24 AM
Trade setup for today : गिरावट के बाद नजर आ रही हल्की पुलबैक रैली की उम्मीद, 22150-22200 पर तत्काल रजिस्टेंस
Trade setup : प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स का मैनेजमेंट 21 मार्च को विश्लेषकों और निवेशकों से मुलाकात करेगा

Trade setup: दिन के निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी और पिछले कारोबारी सत्र में एक बड़ी बियरिश कैंडल के बाद 20 मार्च को डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के गठन को देखते हुए, बाजार में एक पुलबैक रैली की उम्मीद दिख रही है। लेकिन यहा रैली कितनी टिकाऊ साबित होती है ये देखना होगा। क्योंकि बाजार जानकारों का कहना है कि मार्केट का ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी कमजोर है। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 21,700 अंक पर सपोर्ट के साथ 21,900-22,000 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

20 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 72,102 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 22 अंक बढ़कर 21,839 पर बंद हुआ था। दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब है कि कल की क्लोजिंग, ओपनिंग स्तरों के आसापास ही हुई थी। ये इस बात का संकेत है कि बाजार में तेजड़ियों और मदंड़ियों के बीच रस्साकशी देखने को मिल रही है। यह ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न के रूप में भी काम कर सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, "आम तौर पर किसी अच्छी तेजी या मंदी के बाद बनने वाला डोजी ट्रेंड में संभावित बदलाव का संकेत होता है। ऐसे में बाजार हल्की गिरावट के बाद एक डोजी के गठन से एक हल्के पुलबैक रैली की संभावना दिख रही है।

उनका मानना है कि निफ्टी का निकट अवधि का रुझान कमजोर बना हुआ है। यहां से आगे बढ़ने पर अगले कुछ सत्रों में निफ्टी को 22,150-22,200 के स्तर के आसपास मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इन लेवल्स के आसपास उछाल पर बिकवाली की रणनीति काम करेगी। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 21,700 पर नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें