Get App

Trade setup for today : 21700 के आसपास सपोर्ट, इस हफ्ते 22300-21700 के दायरे में घूमता रह सकता है निफ्टी

Trade setup: 22 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 85 अंक बढ़कर 22,097 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,300 पर रजिस्टेंस होने की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 21,700 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 6:45 AM
Trade setup for today : 21700 के आसपास सपोर्ट, इस हफ्ते 22300-21700 के दायरे में घूमता रह सकता है निफ्टी
Trade setup : तिमाही नतीजों से पहले किसी भी निकट अवधि के ट्रिगर के अभाव में निफ्टी के 22,300-21,700 के दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है

Trade setup : हालांकि बाजार में पिछले सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन आज से शुरू होने वाले वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में इसके सीमित दायरे में वोलेटाइल रहने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,300 पर रजिस्टेंस होने की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 21,700 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने से बाजार को मजबूत साफ दिशा मिल सकती है। बाजार में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के कारण इस हफ्ते अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

22 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 85 अंक बढ़कर 22,097 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि वीकली पैमाने पर इंडेक्स ने एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाया था। ये एक लॉन्ग लोअर शैडो वाली कैंडल है जो हैमर प्रकार के पैटर्न से मिलती जुलती है (क्लासिक नहीं)। पिछले हफ्ते निफ्टी में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि 21,710 के निचले स्तर से हालिया पुलबैक ओवरलैपिंग प्रतीत होती है। इसलिए उनका ये मानना है कि यह गिरावट का रिट्रेसमेंट है, न कि तेजी के किसी नए चरण की शुरुआत। उनका मानना है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह के दौरान शुरू होने वाले तिमाही नतीजों से पहले किसी भी निकट अवधि के ट्रिगर के अभाव में निफ्टी के 22,300-21,700 के दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है।

प्रभुदास लीलाधर की एवीपी - डेरिवेटिव रिसर्च शिल्पा राउत ने भी जतिन से सहमति जताते हुए कहा है कि निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 21,700 के आसपास है और रजिस्टेंस 22,300 के आसपास है। जब तक हमें इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट नहीं मिलता तब तक बाजार में अस्थिरता जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें