Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 3 मई को सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। ऊपरी स्तरों पर ज्यादा बिकवाली न होने से मार्केट में बहुत ज्यादा बिकवाली न आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे उन्हें लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अच्छी तेजी के बाद सुस्त पड़ गया है
Trade setup:3 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1338 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 583.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup: 3 मई को निफ्टी में 6 दिनों से लगातार चल रही तेजी को ब्रेक लग गया। मेटल, टेक, चुनिंदा तेल-गैस और बैंक शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। ब्रॉडर मार्केट कल मिला-जुला बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल देखने के मिल रही है। ऊपरी स्तरों पर ज्यादा बिकवाली न होने से मार्केट में बहुत ज्यादा बिकवाली न आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अच्छी तेजी के बाद सुस्त पड़ गया है। लगता है कि हायर लोज से नई तेजी पकड़ने से पहले बाजार थोड़ा और कंसोलीडेट हो सकता है या फिर इसमें हल्का करेक्शन आ सकता है। अब निफ्टी के लिए 17900 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18055 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18037 और 18009 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18111 फिर 18128 और 18157 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43143 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43077 और 42972 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43354 फिर 43420 और 43525 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18200 की स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 30.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 99.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Alkem Laboratories, SBI Life Insurance Company, TCS, Crompton Greaves Consumer Electricals और Torrent Pharma के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
51 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 51 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें MRF, BHEL, Apollo Tyres, Hero MotoCorp और ABB India के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Adani Enterprises, Samvardhana Motherson International, L&T Technology Services, Bajaj Auto और Infosys के नाम शामिल हैं।
56 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Manappuram Finance, United Breweries, MCX India, Escorts और Indus Towers के नाम शामिल हैं।
46 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Voltas, IndiaMART InterMESH, Oracle Financial, Whirlpool और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
3 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1338 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 583.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
4 मई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।