Credit Cards

Trade setup for today : हर उछाल पर आ रही बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 1 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63591 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी निगेटिव रुझान दिखा रहा है। बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंदड़िए हावी हो गए हैं

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : वीकली बेसिस पर 19,100 की स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंदड़िए हावी हो गए हैं। ऐसे में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 18900 पर स्थित तत्काल सपोर्ट को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह फिर से पिछले हफ्ते के निचले स्तर 18800 की ओर बढ़ सकता है। वहीं,अगर इसमें उछाल आता है, तो इसे 19100-19300 क्षेत्र के जोन में स्थित रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 1 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63591 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी निगेटिव रुझान दिखा रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,973 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18,944 और 18,897 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,066 फिर 19,095 और 19,142 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42,616 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42,563 और 42,476 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42,788 फिर 42,841 और 42,927 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 19,100 की स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 69.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

18,800 की स्ट्राइक पर 80.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18,800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 22.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, Page Industries, Dabur India, Hindustan Unilever और Astral के नाम शामिल हैं।

22 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 22 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Vodafone Idea, Bajaj Auto, Persistent Systems, Vedanta और Sun TV Network के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Torrent Pharma, Maruti Suzuki India, Can Fin Homes, Ramco Cements और Dalmia Bharat के नाम शामिल हैं।

95 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 95 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Jindal Steel & Power, LIC Housing Finance, Indraprastha Gas, ABB India और Max Financial Services के नाम शामिल हैं।

28 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें HDFC Life Insurance Company, Tata Consumer Products, Dixon Technologies, Indian Hotels और GNFC के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।