Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 618.37 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 449.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की
17 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 618.37 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 449.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की
17 नवंबर को भी बाजार में बुल्स और बीयर्स के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। हालांकि कारोबारी दिन के अंत में बीयर्स का पलड़ा थोड़ा भारी पड़ता दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन आई चौतरफा बिकवाली के बीच बाजार कल लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 230 अंक गिरकर 61751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 पर बंद हुआ। हालांकि ये 18300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो बाजार की आगे की दिशा को लेकर बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.4 फीसदी नीचे बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.34 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी इस समय पिछले चार कारोबारी सत्रों के निचले छोर के करीब दिख रहा है। डेली चार्ट पर हायर टॉप और हॉयर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बने हुए हैं। अब यहां से आने वाला कोई भी कंसोलीडेशन इस क्रम का हायर बॉटम हो सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18250 के आसपास स्थित 10-day EMA के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। बाजार में शॉर्ट टर्म में निचले स्तर से तेजी आती नजर आ सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18318 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18293 और 18253 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18398 फिर 18423 और 18463 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42385 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42324 और 42226पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42580 फिर 42641 और 42739 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 99.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19500 पर सबसे ज्यादा 58.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18400 की स्ट्राइक पर 54.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
19000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 61.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19500 पर भी 33.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17600 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 52.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18300 पर सबसे ज्यादा 48.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18400 की स्ट्राइक पर 38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 15.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18000 पर भी 14.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 12.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19500 और फिर 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Marico, SBI Card, ICICI Bank, SBI Life Insurance Company और NTPC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
17 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 618.37 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 449.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
18 नवंबर को NSE पर 6 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, Indiabulls Housing Finance और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
28 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ONGC, Punjab National Bank, Exide Industries, ICICI Prudential Life Insurance और Hero MotoCorp के नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial, Balrampur Chini Mills, Persistent Systems, Hindalco Industries, और Apollo Tyres के नाम शामिल हैं।
88 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Aarti Industries, Metropolis Healthcare, Amara Raja Batteries, Info Edge और Muthoot Finance के नाम शामिल हैं।
31 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Shriram Transport Finance, Cummins India, Indiabulls Housing Finance, Power Grid Corporation of India और Samvardhana Motherson International के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।